आपसी रंजिश में अधेड़ की हत्या, एक गिरफ्तार खरसावां : खरसावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती कांडेरकुटी गांव में पांच जुलाई की शाम सात बजे एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर शव को गांव से दो किमी दूर पर खेत में गाढ़ दिया.
रविवार को पुलिस ने खेत में गड्डा खोद कर शव को बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम कराया. मृतक की पहचान चंदरो सरदार (40), पिता करम सरदार के रूप में की गयी है. पुलिस हत्या का मुख्य कारण आपसी रंजिश मान रही है. खरसावां थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को इस मामले में पश्चिम बंगाल से पुरुलिया जिला के बलरामपुर से गोविंद सरदार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
इस दौरान पूछताछ में गोविंद सरदार ने पुलिस को बताया कि पुराने विवाद को लेकर उसने गांव के दो अन्य लोगों के साथ मिल कर चंदरो सरदार की हत्या कर शव को खेत में दफना दिया है. गोविंद सरदार के निशानदेही पर ही पुलिस ने कांडेरकुटी जा कर खेत से शव को बाहर निकाला, फिर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया.
खरसावां थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि खरसावां थाना में कांडेरकुटी के गोविंद सरदार समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोविंद सरदार को रविवार को जेल भी भेज दिया गया. पुलिस ने फरार अन्य दो आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है.