राजनगर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर राजकीय बुनियादी विद्यालय, राजनगर के बगल में पिकअप वैन ने एक अधेड़ को धक्का मार दिया, जिससे उसे सिर में गंभीर चोट पहुंची है. उसे तुरंत राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि राजनगर के हेसड़ा निवासी दामु तिर्की (42) किसी काम को लेकर राजनगर आया था. रविवार की सुबह लगभग 10.30 बजे हाता की ओर से आ रहे पिकअप वैन (संख्या जेएच05-वी-9039) ने दामु तिर्की को टक्कर मार दी, जिससे दामु तिर्की का सिर फट गया.
घटना बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. घायल अवस्था में उन्हें राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक स्थिति गंभीर बनी हुई है.