सरायकेला. स्थानीय एनआर उवि प्रांगण में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण दस बजे से शुरू हुआ. प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर तरुण कुमार सिंह, योगेंद्र महतो व जीवन सिंह द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि इवीएम का सील खोलने के पश्चात विभिन्न प्रपत्र में भरा जायेगा.
जब इवीएम में मिले मतों का डिस्प्ले किया जायेगा तो उसे काउंटिंग एजेंट को दिखा कर प्रपत्र में भरे और उसे जोड़ कर आरओ व एआरओ को उपलब्ध कराये. प्रशिक्षण में बताया गया कि अगर इवीएम में किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी आ जाती है, तो किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं करें और सीधे आरओ व एआरओ को अवगत कराये. साथ ही इसके लिए भी दिये गये प्रपत्रों को भरे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी भीष्म कुमार, एसडीएम सदर संजीव कुमार बेसरा, एसडीएम चांडिल एनके गुप्ता, खरसावां विस के आरओ संदीप कुमार दोराईबुरू के अलावा एआरओ मांदेव प्रिया, जितेंद्र मुंडा व अन्य उपस्थित थे.