23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचाई : डायन के आरोप में विधवा की जान ले ली

कुचाई : कुचाई के कंदाबुरु जंगल में एक विधवा महिला की सिर कटी लाश पुलिस को मिली है. नियमित गश्ती के दौरान पुलिस को महिला की लाश मिली. लाश से महिला का सिर गायब है. मृत महिला की पहचान केंदुपानी गांव के चंपा मुंडा (50), पति स्व बुधु मुंडा के रूप में की गयी है. […]

कुचाई : कुचाई के कंदाबुरु जंगल में एक विधवा महिला की सिर कटी लाश पुलिस को मिली है. नियमित गश्ती के दौरान पुलिस को महिला की लाश मिली. लाश से महिला का सिर गायब है. मृत महिला की पहचान केंदुपानी गांव के चंपा मुंडा (50), पति स्व बुधु मुंडा के रूप में की गयी है.

मृतक के परिवारवालों ने भी लाश को देख कर पहचान की. लाश को कुचाई पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. चंपा मुंडा 30 जून को लकड़ी लाने के लिए पास के कंदाबुरु जंगल गयी थी, इसके बाद से वह नहीं लौटी. तीन जुलाई को जंगल से महिला की सिर कटी लाश मिली.

इस संबंध में मृत विधवा महिला के भाई बड़ाबांडी निवासी हिंदु मुंडा के बयान पर कुचाई थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हिंदु मुंडा ने आशंका जतायी है कि उसके बहन की हत्या डायन होने के संदेह में की गयी है. उसने पुलिस को बताया कि पूर्व में भी उसकी बहन पर लोग दबी जुवान में डायन होने का लगाते थे.

कुचाई थाना प्रभारी बीपी महतो ने बताया कि मृत विधवा महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें