सरायकेला. सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. मातृ सम्मेलन कि अध्यक्षता सुनीता महापात्र ने किया. सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य श्री प्रसाद महतो उपस्थित थे. सम्मेलन में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गयी. सम्मेलन को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रसाद महतो ने कहा कि बच्चों का पहला स्कूल उनका घर होता है.
जबकि पहला गुरु मां व बाप होते हैं, इसलिए बच्चों के विकास में माता व पिता का काफी महत्व है. उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी पररिवेश दें और बेहतर शिक्षा दें, तभी ये आगे बढ़ सकते हैं. सम्मेलन में बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास पर भी चर्चा की गयी. इस मौके पर विद्यालय के वरीय आचार्य आदित्य कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के जयंत त्रिपाठी, परितोष पट्टनायक के अलावा कई उपस्थित थे.