सरायकेला. जिला कृषि कार्यालय परिसर में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनाये जा रहे एग्रो पार्क का निर्माण कार्य कछुए की चाल से हो रहा है. पार्क निर्माण ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल कर रही है. पार्क के निर्माण के लिए विगत डेढ़ वर्ष पूर्व ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है, परंतु अभी तक कार्य में किसी प्रकार की बढोत्तरी नही हुई है.
कार्य के नाम पर सिर्फ जमीन का समतलीकरण कार्य ही हो पाया है. उल्लेखनीय है की कृषि विकास विभाग द्वारा पूरे कोल्हान में एक मात्र सरायकेला में एग्रो पार्क निर्माण की स्वीकृति दी है. इसका निर्माण लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से किया जायेगा, परंतु विभाग व संवेदक की उदासीनता के कारण यह कछुए की चाल से चल रही है.