30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने हत्या की

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र स्थित पालना डैम के निकट सड़क पर भाकपा माओवादियों ने शनिवार की रात पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी़ मृतक अमित का सिर धड़ से अलग कर दिया गया है़. पुलिस ने मृतक की पहचान गिरीडीह जिला के पीरटांड़ थाना क्षेत्र निवासी […]

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र स्थित पालना डैम के निकट सड़क पर भाकपा माओवादियों ने शनिवार की रात पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी़ मृतक अमित का सिर धड़ से अलग कर दिया गया है़.
पुलिस ने मृतक की पहचान गिरीडीह जिला के पीरटांड़ थाना क्षेत्र निवासी मोती कर्मकार के पुत्र अमित कर्मकार उर्फ नीरज के रूप में की है़.
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात पालना डैम के निकट सड़क पर सुबह एक व्यक्ति की सिर कटी लाश बरामद की गयी. लाश के पास ही एक पल्सर मोटरसाइकिल भी जली अवस्था में मिली. लाश के आसपास पुलिक को कुछ नक्सली पोस्टर भी मिले. पोस्टर में भाकपा माओवादी से भाग कर स्पेशल खुफिया विभाग का काम करनेवाले नीरज उर्फ अमित कर्मकार को मौत की सजा दी गयी लिखा है़ पोस्टर में सीपीआइ माओवादी भी लिखा है़ अन्य पोस्टरों में पुलिस मुखबिर होशियार, पीएलजीए है तैयार और एसपीओ को आग में जला डालो. निवेदक भाकपा माओवादी लिखा है़.
रविवार की सुबह पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने लाश, जलीमोटरसाइकिल और पोस्टरों को अपने कब्जे में ले लिया.
कुछ वर्ष पूर्व ही घर से भागा थ अमित : एसडीपीओ
चांडिल के एसडीपीओ बिमल कुमार ने बताया कि माओवादी घटना का शिकार अमित कर्मकार उर्फ नीरज कुछ वर्ष पूर्व ही घर से भागा था़ घर से भाग कर अमित माओवादियों के संपर्क में गया था़ एसडीपीओ ने बताया कि अमित कुछ माह से घर के संपर्क में था़.
परिवारवालों को पता चला कि अमित ने शादी कर ली है़. घर में अमित ने चाय का काम करने की बात कही थी़ उन्होंने बताया कि मृतक का माओवादियों के साथ संबंध था़. उन्होंने बताया कि जलायी गयी मोटरसाइकिल का नंबर जेएच 01 बीके 3339 है़. एसडीपीओ ने कहा कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें