खरसावां : मरांगहातु में स्व लांडु सोय के शहादत दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा झामुमो, कांग्रेस के साथ-साथ राजभवन को भी निशाने पर रख कर जम कर आलोचना की.
यहां उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए अजरुन मुंडा ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस राज्य की जनता के साथ राजनीतिक धोखेबाजी कर रही है. पांच माह पूर्व विकास योजनाओं को ठप करने के लिए षडयंत्र कर उनकी सरकार को भले ही गिराने में विरोधी दल कामयाब रहे हो, परंतु मनोबल को कोई गिरा नहीं सकता.
बंद होने के कगार पर पहुंची सिल्क उद्योग को मुख्यमंत्री रहते हुए आगे बढ़ा कर हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया था, परंतु राष्ट्रपति शासन में इसे प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है.
अगले चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी और राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जायेगा. राष्ट्रपति शासन में विकास योजनाओं को रोकने पर जनता के साथ सड़क में उतरने का ऐलान किया.
उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो राज्य और देश के विकास के बारे में सोचती है. मौके पर पूर्व विधायक मंगल सोय, विनोद श्रीवास्तव, गणोश महाली, रामनाथ महतो समेत पार्टी के कई नेता उपस्थित थे. मंच का संचालन सत्येंद्र कुम्हार ने किया.