सरायकेला :स्थानीय सिस्टर निवेदिता स्कूल में विश्व एड्स दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सचिव एस के सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि एड्स का कोई इलाज नहीं है सावधानी ही इसका बचाव है.
जिला में दिनों दिन एड्स पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है यह चिंता का विषय है. भारत में एड्स का पहला मरीज मुंबई में मिला था. आज यह गांवों तक को भी अपनी चपेट में ले रहा है. उन्होंने कहा की एड्स पीडि़त को भी विधिक सेवा प्राधिकार के तहत कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान है.
रोगी भी सामान्य लोगों की तरह विधिक सेवा का लाभ प्राप्त कर सकता है. एड्स चार प्रकार से फैलता है. बस इसी में सावधानी बरतने पर इससे बचा जा सकता है. शिविर में समाज सेवी अधिवक्ता व अन्य न्यायिक पदाधिकारी व छात्र छात्राएं उपस्थित थी.