30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याण निदेशक को एक घंटे रोके रखा

सरायकेला : कल्याण निदेशक एसके रंजन ने सरायकेला स्थित अजजा आवासीय विद्यालय एवं हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय और हॉस्टल में उपलब्ध संसाधन व व्याप्त समस्याओं की जानकारी हासिल ली. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में व्याप्त समस्याओं से नाराज छात्रों ने विद्यालय के मुख्य गेट को बंद कर […]

सरायकेला : कल्याण निदेशक एसके रंजन ने सरायकेला स्थित अजजा आवासीय विद्यालय एवं हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय और हॉस्टल में उपलब्ध संसाधन व व्याप्त समस्याओं की जानकारी हासिल ली.

निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में व्याप्त समस्याओं से नाराज छात्रों ने विद्यालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया. इस कारण निदेशक लगभग एक घंटे तक विद्यालय में ही बंद रहे. पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची और हस्तक्षेप कर मुख्य गेट को खुलवाया. हॉस्टल के छात्रों ने निदेशक को समस्याओं के समाधान करने की मांग की, जिस पर उन्होंने जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. तब जाकर नाराज छात्र शांत हुई और गेट को खोल दिया.

क्या है मामला

कल्याण विभाग द्वारा अजजा वर्ग के छात्रों के लिए संचालित आवासीय विद्यालय में शनिवार को विभाग के निदेशक एसके रंजन ने निरीक्षण कि या, तो छात्रों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और समाधान करने की मांग रखी. छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में लगभग 160 छात्र रहते हैं, जिसमें मात्र 24 कमरे हैं. इनमें से सिर्फ छह बल्ब हैं.

वहीं बिजली कट जाने पर दूसरी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. सोलर लाइट की भी व्यवस्था नहीं है. ऐसे में रात में पढ़ाई के लिए छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हॉस्टल में कंबल, दरी, बेडसीट, पंखा आदि भी नहीं दिया जाता है, मांग करने पर सिर्फ कपड़ा दे दिया जाता है. किचन शेड का भी अभाव है. छात्रों को अपने समान सुरक्षित रखने के लिए बख्शा भी नहीं है.

विद्यालय में शिक्षकों की है कमी

एसटीआर आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है. इससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय होते जा रहा है. विद्यालय में गणित, विज्ञान, अंगरेजी, हिंदी और कंप्यूटर के शिक्षक नहीं हैं. ऐसे में छात्रों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. विद्यालय में खेल के संसाधन का भी अभाव है. पेयजल के लिए पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें