सरायकेला. मतदान को महज तीन दिन शेष हैं प्रत्याशी चुनाव प्रचार अभियान काफी जोर शोर से कर रहे हैं और प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं इसी कड़ी में झामुमो प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने सरायकेला प्रखंड विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से झामुमो के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. श्री सोरेन ने गोविंदपुर, वीरामंचद्रपुर,भुरकुली, पाठानमारा आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में झामुमो की लहर है शिबू-हेमंत के आगे दिल्ली से आने वाले स्टार प्रचारक फीके पड़ गये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य का विकास भाजपा कभी नही कर सकती है.भाजपा ने पहले किसानों को रोजगार देने का लालच देकर जमीन बेचवाने का कार्य किया और उन कंपनियों को बंद कर किसानों को सड़क पर लाने का कार्य किया है. इसका उदाहरण इसी जिला में अभिजीत, ज्युपिटर जैसे कंपनीयां किसानों की जमीन ले लिये हैं और अब कंपनी को बंद कर दिये हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा यहां की खनिज संपदा का व्यापार करना चाहती है. इससे सावधान रहने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि राज्य का विकास सिर्फ झामुमो ही कर सकती है. भाजपा कुजु डैम का शिलान्यास कर वहां के 150 गांव को विस्थापित करना चाहती थी जिसे मैंने शिलन्यास करने नहीं दिया और वहां के लोगों को विस्थापित होने से बचाया. विस के विकास हेतु सड़कों का जाल बिछा कर आधारभूत संरचना का विकास किया है. मौके पर प्रखंडध्यक्ष सोनाराम बोदरा, नगरध्यक्ष भोला महांती, गरूपद मुखिया , लीपु महंाती, मनबोध साथुवा, सपन कामिला, सहजाद आलम के अलावे कई झामुमो कार्यकर्त्ता शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
भाजपा यहां की खनिज संपदा का व्यापार करना चाहती है – चंपाई सोरेन
सरायकेला. मतदान को महज तीन दिन शेष हैं प्रत्याशी चुनाव प्रचार अभियान काफी जोर शोर से कर रहे हैं और प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं इसी कड़ी में झामुमो प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने सरायकेला प्रखंड विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से झामुमो के पक्ष में मतदान करने का आग्रह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement