दो दिन बच्चों में विज्ञान का ज्ञान बांटेगी विशेष ट्रेन
सरायकेला/सीनी : केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रलय व विज्ञान प्राद्यौगिकी विभाग के तत्वाधान में चलाये जा रहे साइंस एक्सप्रेस मंगलवार को सीनी रेलवे स्टेशन पहुंची. एक्सप्रेस लगभग 10 बजे प्लेट फॉर्म संख्या एक में पहुंची, जहां आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महथा व एडीसी सीके सिंह द्वारा इनका स्वागत किया गया.
साइंस एक्सप्रेस में कूल 16 कोच हैं. आठ कोच में भारत की जैव भौगलिक क्षेत्र में फैली असंख्य जैव विविधता की प्रदर्शनी लगायी गयी है एक्सप्रेस में कृषि जैव विविधता, शांत हिमालय, गंगा का मैदान, उत्तरपूर्व भारत, राजस्थान पश्चिम घाट व डेक्कन प्रायद्वीप को भी दर्शाया गया है, जबकि अन्य कोच में कृषि जैव विविधता के संबंधों, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा संरक्षण को भी अलग-अलग कोच में प्रदर्शनी में रखा गया है.
एक्सप्रेस में किड्स जोन में बच्चों के लिए विज्ञान व पर्यावरण के विषय में बच्चों को प्रेरित करने के लिए रखा गया है. एक्सप्रेस में कूल 45 से 50 सदस्य हैं. ये सदस्य बच्चों के साथ आम लोगों को विज्ञान व पर्यावरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं.