सरायकेला : प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे आओ हालात बदलें कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने लिए चलाये जा रहे मुहिम में सरायकेला में महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. प्रभात खबर द्वारा स्वयं सेवी संस्था अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन( वाइडीसी)के गैरेज चौक स्थित कार्यालय के सभागार कई में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम एक बजे से शुरू होगी. संगोष्ठी में प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे मुहिम के तहत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करना है. लोकतंत्र में आधी आबादी की भूमिका काफी अहम है. मतदान के प्रति आधी आबादी को जागरूक करने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. संगोष्ठी में जिला मेसो परियोजना पदाधिकारी सह स्वीप के नोडल पदाधिकारी भीष्म सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. वहीं विशिष्ठ अतिथि में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह व थाना प्रभारी विनोद कुमार भी उपस्थित रहेंगे.