परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला आयोजित
सरायकेला : सीएस कार्यालय में ग्यारह जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीडीसी संग्राम सिंह बेसरा ने कहा कि विश्व की आबादी दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जो चिंतनीय है.
जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा परिवार नियोजन के लिए कई योजनाएं संचालित है, जिसमें एनएसबी, बंध्याकरण सहित अन्य योजनाएं हैं. सिविल सजर्न डॉ एसके झा ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलायें और लोगों को अधिक से अधिक परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करें.
मौके पर आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल, मलेरिया पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी, डॉ विजय कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ एपी सिन्हा के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
लोगों को दी जायेगी जानकारी
11 जुलाई से कार्यक्रम शुरू होगा, जो 24 जुलाई तक चलेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएस डॉ झा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तर पर परिवार मेला का आयोजन किया जायेगा और लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी जायेगी.