संवाददाताखरसावां. खरसावां विस क्षेत्र के लिये मंगलवार को भी एक भी नामांकन नहीं हुआ. नामांकन दाखिल करने के लिये अब सिर्फ तीन दिन ही बचे हुए है. बुधवार से प्रत्याशियों के नामांकन तेज होने की बात कही जा रही है. खरसावां विस क्षेत्र के लिये अब तक भाजपा के अर्जुन मुंडा, झामुमो के दशरथ गागराई, कांग्रेस के छोटराय किस्कू, झापा(एनोस) के मांगीलाल पुरती, जभासपा के कांडेराम कुरली ने नामांकन पत्र खरीदा है. नामांकन को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई उर्फ कृष्णा गागराई बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन के पश्चात दशरथ गागराई सीनी के उकरी मैदान में एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा को मुख्य रुप से झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, झारखंड आंदोलनकारी ललित महतो, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो की विधवा सविता महतो व झामुमो जिलाध्यक्ष सुधीर महतो मुख्य रुप से झामुमो के जनसभा को संबोधित करेंगे. झापा (एनोस) के प्रत्याशी मांगीलाल पुरती भी बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. मौके पर झापा के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का भी शामिल होंगे. भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. श्री मुंडा ने खरसावां से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सरायकेला रवाना होंगे. नामांकन के पश्चात बिरसा स्टेडियम में जन सभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भी पहुंचने की बात कही जा रही है. कांग्रेस नेता छोटराय किस्कू 14 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन के पश्चात सरायकेला में जन सभा को भी संबोधित करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
खरसावां : कृष्णा व मांगी आज, मुंडा कल करेंगे नामांकन
संवाददाताखरसावां. खरसावां विस क्षेत्र के लिये मंगलवार को भी एक भी नामांकन नहीं हुआ. नामांकन दाखिल करने के लिये अब सिर्फ तीन दिन ही बचे हुए है. बुधवार से प्रत्याशियों के नामांकन तेज होने की बात कही जा रही है. खरसावां विस क्षेत्र के लिये अब तक भाजपा के अर्जुन मुंडा, झामुमो के दशरथ गागराई, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement