24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस जिला कमेटी ने किया बास्को व छोटराय का अभिनंदन

फोटो6एसकेएल3-एकजुटता दिखाते हुए कांग्रेसीसरायकेला. सरायकेला विधानसभा से कांग्रेस पार्टी द्वारा बास्को बेसरा व खरसावां विस से छोटराय किस्कू को प्रत्याशी घोषित किये जाने के पश्चात दोनों ही प्रत्याशी गुरुवार को सरायकेला पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां जिलाध्यक्ष देबू चटर्जी द्वारा माला पहना कर उनका अभिनंदन किया गया. इसके पश्चात कार्यालय प्रांगण में पार्टी की बैठक हुई, […]

फोटो6एसकेएल3-एकजुटता दिखाते हुए कांग्रेसीसरायकेला. सरायकेला विधानसभा से कांग्रेस पार्टी द्वारा बास्को बेसरा व खरसावां विस से छोटराय किस्कू को प्रत्याशी घोषित किये जाने के पश्चात दोनों ही प्रत्याशी गुरुवार को सरायकेला पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां जिलाध्यक्ष देबू चटर्जी द्वारा माला पहना कर उनका अभिनंदन किया गया. इसके पश्चात कार्यालय प्रांगण में पार्टी की बैठक हुई, जिसमें दोनों ही प्रत्याशी को बहुमत के साथ जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनायी गयी. बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष श्री चटर्जी ने कहा कि जिले के तीन विस में से दो विस में पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है, जबकि जल्द ही ईचागढ़ विस का भी प्रत्याशी घोषित कर दिया जायेगा. इस मौके पर राणा सिंह, जिला महासचिव राज बागची, डोमन महतो, संजय प्रधान, डोम महतो, टुकुन भंज के अलावा कई कांग्रेसी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें