चांडिल : चौका में सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को महालया के दिन पारंपरिक दसई नाच के साथ देवी दुर्गा का आह्वान किया जायेगा. देवी दुर्गा के आह्वान के साथ ही शरदीय नवरात्र का शुभारंभ हो जायेगा.
कमेटी की ओर से इसके लिए क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से दंशई नृत्य मंडलियों को आमंत्रित किया गया है. चौका में नवरात्र के दौरान दस दिनों तक धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. नवदुर्गा पूजा को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. नवदुर्गोत्सव के लिए देवी दुर्गा की आकर्षक व भव्य प्रतिमा का निर्माण कराया गया है.
दुर्गोत्सव के लिए चौका में निर्माणाधीन मंदिर में भव्य पंडाल के निर्माण कार्य को अंतिम रुप दिया जा रहा है. देव सभा और देवी के नौ अलग अलग रुपों को प्रथम वार पूजने वाले ¬षियों की भी प्रतिमा स्थापित किया गया है. शारदीय दुर्गोत्सव के लिए चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लोगों का उत्साह चरम पर है.
चिलगु में होंगे कई कार्यक्रम
चांडिल. शरदीय दुर्गा पूजा को लेकर चांडिल प्रखंड के चिलगु में दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक हुई. बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर किये जा रहे तैयारियों की समीक्षा की गयी. मौके पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने पर आपसी सहमति जतायी गयी. इसके तहत महाअष्टमी की रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महानवमी को नृत्य प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
विजया दशमी के दिन प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. बैठक में दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष विरेंद्र गांगुली, सचिव मधुसुदन गोप, विश्वजीत लायेक आदि उपस्थित थे.