आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के एसपी मदनमोहन लाल ने औचक निरीक्षण के दौरान कर्तव्य में लापरवाही के कई मामले पकड़े. उन्होंने आदित्यपुर, गम्हरिया, आमदा व डीसी आवास में तैनात कुल 25 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की.
* 5 निलंबित व 20 पर विभागीय कार्रवाई
श्री लाल ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और 20 के खिलाफ विभागीय कार्रवाई व वेतन रोकने की अनुशंसा की है. निलंबित होने वाले लोगों में आदित्यपुर थाना के आरक्षी रवींद्र कुमार, गम्हरिया थाना के एएसआइ विजय कुमार, आमदा के आरक्षी सुनील पूर्ति, अजीत कुमार राय व डीसी आवास पर पदस्थापित गार्ड अरविंद कुमार सुमन शामिल हैं.
जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है उनमें आदित्यपुर यातायात पोस्ट के हवलदार लालचंद राम, सिपाही बी केरकेट्टा, मनोज सिंह, अयोध्या सिंह, सोनल गोप, आदित्यपुर थाना के एसआइ प्रेमचंद आर्य, एसआइ उमेश रजक, एसआइ ममता कुमारी, एसआइ मनोज कुमार, एएसआइ भगवान पांडेय, एएसआइ रमेश प्रसाद, सिपाही विरेंद्र कुमार, प्रद्युम्न पासवान व धनंजय कुमार व गम्हरिया थाना के एएसआइ रमेश चंद्र सिंह शामिल हैं. दूसरी ओर गम्हरिया थाना के एएसआइ विक्रमा सिंह, एएसआइ विजयकांत झा, एएसआइ दिनेश्वर प्रसाद का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है.