सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में उपायुक्त हंसराज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में उपायुक्त ने बैंक वार समीक्षा करते हुए कई बैंकों को कैश डिपाजिट रेशियो बढ़ाने व सरकारी ऋण योजनाओं का अधिक से अधिक आवेदनों पर ऋण देने का निर्देश दिया.
बैठक में उपायुक्त ने केसीसी योजना की समीक्षा करते हुए पाया कि देना बैंक व ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स द्वारा केसीसी के तहत एक भी लाभुक को ऋण नही दिया गया है, जिस पर उपायुक्त ने केसीसी के तहत ऋण का वितरण करने का निर्देश दिया. बैठक में पीएमजीएसवाइ के तहत बैंकों को भेजे गये आवेदनों पर अविलंब निष्पादन कर लाभुक को ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक व आइसीसीआइ बैंक को कैश डिपॉजिट बढ़ाने का निर्देश दिया. समीक्षा में पाया कि जिला में कैश डिपॉजिट रेशियो 60 प्रतिशत है, जो संतोषजनक है. सामान्य के्रडिट कार्ड में भी ऋण वितरण करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. प्रधानमंत्री जन-धन योजना की समीक्षा करते हुए योजना के तहत पेंशनरों को अविलंब पासबुक उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. अगर वर्ष 2015-16 में नाबार्ड द्वारा 421 करोड़ की ऋण राशि स्वीकृति किया गया है, जो कृषि से लेकर उद्योग के लिए है. इस मौके पर एलडीएम आर के सिन्हा के अलावा कई बैंकर्स व पदाधिकारी उपस्थित थे.
* 24 सितंबर को क्रेडिट कैंप
स्थानीय सामुदायिक भवन में 24 सितंबर को क्रडिट कैंप लगेगा. यह जानकरी एलडीएम आर के सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि कैंप बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लाभुकों के बीच ऋण का वितरण किया जायेगा.