सरायकेला : सरायकेला जिला में रिक्त पड़े 864 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी. इन पदों पर टैट पास अभ्यर्थियों की बहाली की जायेगी. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक रतन कुमार माहवार ने सोमवार को अपने कक्ष में बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि मंगलवार को रांची में टैट पास इन अभ्यर्थियों के बहाली को लेकर बैठक रखी गयी है, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा.
बैठक में डीएसइ माहवार ने बताया कि जिला में शिक्षकों की कुल रिक्त पद 864 हैं. सरकार से प्राप्त नियमावली के तहत पारा शिक्षकों को पचास प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. शिक्षकों की नियुक्ति रोस्टर व आरक्षण के आधार पर होगी.