खरसावां : खरसावां, कुचाई, आमदा, बड़ाबांबो समेत आसपास के क्षेत्रों में कम से कम अगले एक पखवाड़े तक बिजली संकट रहेगा. लोगों को बिजली की समस्या से हर रोज जूझना पड़ेगा. राजखरसावां पावर ग्रिड के 20 एमवीए ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई है. सोमवार को मरम्मत के लिए पहुंची टेक्नीशियनों की एक टीम ने वर्षो पुराने उक्त ट्रांसफॉर्मर को बदल कर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की सिफारिश की.
इसके बाद से विभाग द्वारा नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की पहल शुरू कर दी गयी है. सूत्रों के अनुसार नया ट्रांसफॉर्मर लगाने में कम से कम एक माह का समय लगेगा. फिलहाल नोवामुंडी से 20 एमवीए ट्रांसफॉर्मर ला कर लगाने की तैयारी चल रही है.
चेयरमैन से मुंडा ने की वार्ता
खरसावां में जारी बिजली संकट को लेकर स्थानीय विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बिजली बोर्ड के चेयरमैन एसएन वर्मा से वार्ता की. इस संबंध में श्री मुंडा ने दूरभाष पर बताया कि ग्रिड में 50 एमवीए क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की गयी है.
इस पर बोर्ड के चेयरमैन ने तत्काल व्यवस्था कर एक सप्ताह के भीतर नोवामुंडा से 20 एमवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर ला कर लगाने तथा इसी माह ही 50 एमवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगवाने का भरोसा दिया है. ग्रिड के लिए 50 एमवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर को मंजूरी दे दी गयी है.
घरेलू जलापूर्ति बाधित
बिजली गुल रहने के कारण खरसावां में घरेलू जलापूर्ति भी बाधित है. पिछले चार दिनों से जलापूर्ति सेवा बंद है. उपभोक्ताओं को पानी तक नहीं मिल पा रहा है.
खरसावां में शहरी जलापूर्ति योजना के 244 उपभोक्ता हैं, जबकि कई सार्वजनिक स्थलों पर भी प्वाइंट लगा कर जलापूर्ति की जा रही है.
सरायकेला को भी मिलेगी बिजली
जिला मुख्यालय सरायकेला को भी केंदपोसी ग्रिड से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. राजखरसावां ग्रिड में आयी खराबी के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई है. सरायकेला में प्रतिदिन 10 से 12 घंटे तक बिजली की आपूर्ति हो रही है.