सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में उपायुक्त हंसराज सिंह ने जिला में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा, इंदिरा आवास, पेंशन योजना, एसजीएसवाइ सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की.
बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए जॉब कार्डधारी मजदूरों का आधार इंट्री पर असंतोष जाहिर करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत एमआइएस इंट्री में मजदूरी भुगतान को शून्य करने, मनरेगा कंनवर्जेस के तहत इंदिरा आवास एवं शौचालय के निर्माण हेतु रोजगार सेवक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इंदिरा आवास योजना के तहत वर्ष 2014-15 में निर्धारित लक्ष्य सभी प्रखंड को उप आवंटित कर दिया गया है.
जिस पर अविलंब कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. साथ ही गम्हरिया प्रखंड में आये दिन इंदिरा आवास के लाभुकों को भुगतान नहीं होने की शिकायत मिलती है, जिसके कारण लाभुकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीडीसी रेमंड केरकेट्टा, डीआरडीए डायरेक्टर दिलीप कुमार के अलावे सभी प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ व रोजगार सेवक उपस्थित थे.