सरायकेला : जिला में अब रजिस्ट्री करना महंगा हो गया है. सरकार द्वारा जमीन के रजिस्ट्री करने में निबंधन शुल्क में वृद्धि कर दिया है. नयी दर एक अगस्त से लागू हो जायेगी.
नयी दर में ग्रामीण क्षेत्र में पांच प्रतिशत तक वृद्धि हुई है वहीं शहरी क्षेत्र में दस प्रतिशत तक वृद्धि किया गया है. नयी दर में शहर के मुख्य पथ के किनारे की जमीन में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. इस संबंध में जिला रजिस्ट्री पदाधिकारी सुभाष कुमार दत्ता ने बताया कि कृषि भूमि का डेढ़ गुणा दर औद्योगिक भूमि में हुआ है.
जबकि कृषि भूमि से आवासीय भूमि का दो गुना व्यवसायिक भूमि का तीन गुणा दर वृद्धि हुई है. जिला में नयी दर की अधिसूचना गुरुवार को ही जारी कर दिया गया है. अब शुक्रवार से नयी दर पर ही जमीन का रजिस्ट्री किया जायेगा.
उन्होंने बताया की मौजा के अनुसार अलग-अलग दर डिसमिल पर निर्धारित है, जबकि शहरी क्षेत्र के वार्ड के हिसाब से दर लागू है. प्रत्येक वार्ड में अलग अलग दर के साथ भूमि के हिसाब से भी दर लागू है. आवासीय भूमि, व्यवसायिक भूमि व कृषि योग्य भूमि का दर अलग- अलग निर्धारित है.
उन्होंने बताया कि नयी दर में जिला के विभिन्न वार्ड की समीक्षा की गयी है. जिन वार्ड में 15 डिसमिल जमीन का भी रजिस्ट्री विगत एक वर्ष में नहीं हुआ है वहां दस प्रतिशत तक वृद्धि किया गया है.जहां हुआ है वहां 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुआ है.