एनआरएचएम कर्मियों का धरना-प्रदर्शन, कहा
सरायकेला : एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले एनआरएचएम कर्मचारी ने अपने मांगों को लेकर गुरुवार को सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और कर्मचारियों के लंबित पड़े मांगों को पूरा करने की मांग की. कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डोमन चंद्र महतो के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अविलंब मांगों को पूरा करने की मांग की.
मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार एनआरएचएम कर्मचारियों संग अन्याय कर रही है जिसके कारण कर्मचारी आंदोलनरत हैं अगर मांगे पूरी नहीं होती है, तो कर्मचारी रांची में विधानसभा के समक्ष धरना देंगे. इसके पश्चात सिविल सजर्न को एक ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर आनंद साहु, विनय कुमार, दिलीप कुमार के अलावे कई उपस्थित थे.
क्या है इनकी मांगें
– एमपीडब्ल्यू का समायोजन अविलंब किया जाये.
– एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारियों का पद सृजित कर नियमित किया जाये.
– स्वास्थ्य मंत्री के सकारात्मक निर्णयों को अविलंब लागू करने की मांग की.
– एनआरएचएम कर्मियों को वरीयता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाये.
– एमओआइसी द्वारा अनुबंध कर्मियों का शोषण व प्रताड़ित करना बंद किया जाये.
– एमपीडब्ल्यू, एएनएम व अन्य पारा कर्मियों का वेतन अद्यतन किया जाये.
– जिला में कार्यरत चालकों को राज्य स्तर के चालकों के अनुरूप मानदेय का भुगतान किया जाये.
– पदाधिकारियों द्वारा बार- बार अनुबंध समाप्त करने की धमकी देना बंद किया जाये.