शहरी क्षेत्र की जन समस्याओं को दूर करने की उठायी मांग
सरायकेला : नगर पंचायत की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर भाजपा नगर कमेटी ने नगरध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला महामंत्री गणोश महाली उपस्थित थे.
प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहरी क्षेत्र के जन समस्याओं के समाधान करने की मांग की. साथ ही आवास के लाभुकों को अविलंब चेक का भुगतान करने की मांग भी की. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री महाली ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जन समस्याओं का अंबार है.
लोग साफ सफाई से लेकर पानी बिजली के लिए तरस रहे हैं और नगर पंचायत इन समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है. अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे और आंदोलन को मजबूर होंगे.
जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाय, ताकि लोगों को परेशानी का सामना करना नहीं पड़े. इसके पश्चात नगर कमेटी द्वारा चार सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर राजीव महापात्र, सुमित चौधरी, बद्री दारोघा,राजकुमार सिंह, राजेश नंदा के अलावे कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.