10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन किसानों की, कृषि मित्र व ऑपरेटर ने दोस्तों-रिश्तेदारों के खाते में हस्तांतरित करा दी राशि

सरायकेला/राजनगर : सरायकेला -खरसावां के राजनगर प्रखंड में सीएम कृषि आशीर्वाद योजना की राशि हस्तांतरण में गड़बड़ी उजागर हुई है. यहां जमीन किसी की, लाभ किसी और को दे दिया गया. जिनकी जमीन थी, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला. मामले का खुलासा तब हुआ, जब योजना के तहत भेजी गयी राशि की लिस्ट में […]

सरायकेला/राजनगर : सरायकेला -खरसावां के राजनगर प्रखंड में सीएम कृषि आशीर्वाद योजना की राशि हस्तांतरण में गड़बड़ी उजागर हुई है. यहां जमीन किसी की, लाभ किसी और को दे दिया गया. जिनकी जमीन थी, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला. मामले का खुलासा तब हुआ, जब योजना के तहत भेजी गयी राशि की लिस्ट में जमीन किसानों की, और बैंक एकाउंट किसी और के नाम पर मिला.

इस मामले में सरगछिड़ा गांव के किसानों ने बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा से इसकी शिकायत की. किसानों की शिकायत पर बीडीओ ने जांच की, तो योजना में गड़बड़ी उजागर हुई. बीडीओ ने आनन-फानन में गेंगेरूली पंचायत के किसान मित्र राकेश महतो व प्रज्ञा केंद्र संचालक सुनिल कुमार महतो के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को प्रति एकड़ पांच हजार की दर से अधिकतम पांच एकड़ तक जमीन वाले रैयतों को 5-25 हजार रुपये तक की राशि उनके खाते में प्रत्यक्ष रूप से डीबीटी के माध्यम से भेजने का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें