खरसावां : कुम्हार रिडींग में बेटे ने क्रिकेट के बल्ले से वार कर अपने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. घटना रविवार देर शाम की है.
पुलिस सोमवार की सुबह कुम्हार रिडींग गांव पहुंची. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या में प्रयुक्त बल्ला बरामद कर लिया. लोगों ने बताया, राजेन कुम्हार (50) ने अपने बड़े बेटे परशुराम कुम्हार (16) के साथ शराब पी. घर लौटने पर वह अपनी पत्नी तुलसी कुम्हार के साथ झगड़ा करने लगा.
इसी बीच परशुराम कुम्हार ने गुस्से में आ कर लकड़ी के बल्ले से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया. इससे राजेन की घटनास्थल पर मौत हो गयी. राजेन कुम्हार मजदूरी का काम करते थे. उनके दो बेटे व एक बेटी हैं. बेटी की शादी हो चुकी है.