25 बच्चों से साइकिल दिलाने के नाम पर वसूली
चांडिल : मध्य विद्यालय बोसा के 25 बच्चों से बोसा के रहने वाले जगन्नाथ महतो ने साइकिल दिलाने के नाम पर वसूली की है. इसका खुलासा सोमवार को स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ प्रदीप भकत, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमाकांत प्रसाद यादव व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के समक्ष हुआ. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें साइकिल दिलाने के नाम पर वसूली किये जाने की शिकायत मिली थी. इसी शिकायत के आधार पर वे स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे.
निरीक्षण के दौरान जिन 25 बच्चों से साइकिल के नाम पर वसूली की गयी थी, उनमें से 18 बच्चे स्कूल में मौजूद थे. सभी 18 बच्चों ने पदाधिकारियों को बताया कि साइकिल दिलाने के नाम पर जगन्नाथ महतो ने किसी से 100 तो किसी से 150 रुपये की वसूली की. बच्चों ने यह भी बताया कि साइकिल नहीं मिलने की स्थिति में उन्होंने रविवार को सभी के पैसे भी वापस कर दिये. अधिकारियों के अनुसार मामले के उद्भेदन होने की जानकारी होने पर जगन्नाथ महतो ने डर से सभी के पैसे वापस कर दिये. बीडीओ प्रदीप भकत ने कहा कि जो भी हो, बच्चों से साइकिल दिलाने के नाम पर वसूली किया जाना अपराध है. मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मामले वे गंभीर हैं और शीघ्र ही आरोपी पर कार्रवाई होगी.