30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन निर्माण के बाद ही डिग्री कॉलेज की मान्यता

नोवामुंडी : नोवामुंडी कॉलेज की डिग्री को अस्थायी प्रस्वीकृति देने के मामले को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह, प्रोवीसी डॉ शुक्ला मोहंती, एग्जाम कंट्रोलर डॉ गंगा प्रसाद सिंह, वित्त अधिकारी हिमांशु ने कॉलेज का निरीक्षण किया. भवन, खेल का मैदान, पुस्तकालय, क्वालिटी ऑफ एजुकेशन के बारे में बारीकी से पड़ताल की. इस […]

नोवामुंडी : नोवामुंडी कॉलेज की डिग्री को अस्थायी प्रस्वीकृति देने के मामले को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह, प्रोवीसी डॉ शुक्ला मोहंती, एग्जाम कंट्रोलर डॉ गंगा प्रसाद सिंह, वित्त अधिकारी हिमांशु ने कॉलेज का निरीक्षण किया. भवन, खेल का मैदान, पुस्तकालय, क्वालिटी ऑफ एजुकेशन के बारे में बारीकी से पड़ताल की.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल सारंडा क्षेत्र के बच्चों के लिए नोवामुंडी कॉलेज में उच्चतर शिक्षा काफी जरूरी है. क्वालिटी एजुकेशन पर जोर देने का निर्देश कॉलेज प्रबंधन को दिया. कहा कि डिग्री कॉलेज का भवन निर्माण होने के बाद ही डिग्री कॉलेज को स्थायी संबद्धता दी जायेगी. नोवामुंडी कॉलेज में डिग्री का होम सेंटर की मांग पर उन्होंने विचार करने का भरोसा दिया. कॉलेज में प्रथम वर्ष की परीक्षा का निरीक्षण किया. स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सराहना की. नोवामुंडी कॉलेज पहुंचने पर जांच टीम को बुके देकर स्वागत किया. टीम के अधिकारियों ने पौधरोपण कर वातावरण को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया. कुलपति को कॉलेज के सेक्रेटरी पांडु सुरेन, प्रोवीसी को भवानी कुमारी, एग्जाम कंट्रोलर को शिक्षा विद नेसार अहमद व वित्त अधिकारी हिमांशु को प्राचार्य डॉ मनोजीत विश्वास ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें