चांडिल :चौका थानांतर्गत टाटा-रांची मार्ग (एनएच-33) पर बड़ामटांड़ के समीप मंगलवार सुबह 11:30 बजे कोयला लदा ट्रक के धक्के से बाइक सवार गर्भवती महिला प्रमिला लायेक (23) की मौत हो गयी. वहीं पति रोहिन लायेक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रमिला अपने पति के साथ बाइक से अपने घर से चौका मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया आ रही थी.
इसी दौरान हादासा हुआ. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा व मृतका की डेढ़ वर्षीय बच्ची की परवरिश की मांग को लेकर शव को टाटा-रांची मार्ग पर रख कर दोपहर 12 से 1:30 बजे तक जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जबरदस्ती शव को अपने कब्जे में लिया, इसके बाद जाम हटाया जा सका. घटना के बाद ट्रक को लेकर चालक लेकर फरार हो गया.