खरसावां : सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर बुरूडीह स्थित बंद पड़े अभिजीत स्टील प्लांट के जीएसएल प्लांट साइट में भीषण आग लग गयी. घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे की है. कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार घटना में करीब पांच से सात लाख के वायर, 30 वेल्डिंग मशीन समेत कई सामान जल कर खाक हो गये.
फिलहाल नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो सका है. इसके लिए अभिजीत स्टील के नागपुर स्थित मुख्यालय से जल्द ही टीम आयेगी. थाना प्रभारी चंद्र मोहन उरांव ने बताया, घटना की जांच की जा रही है.
चार दमकल वाहनों ने बुझाया आग. प्लांट में आग लगने की जानकारी मिलते ही कर्मचारी व स्थानीय लोग मौके पर जुट गये थे. सभी ने मिल कर आग बुझाने का प्रयास किया. कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार आग मुख्य गेट के तरफ से लगी थी.
धीरे-धीरे चारों ओर फैल गयी. आशंका जतायी जा रही है कि बीड़ी या सिगरेट से आग लगी. सूचना पर खरसावां थाना प्रभारी चंद्र मोहन उरांव भी दलबल के साथ प्लांट पहुंच गये. इसके बाद सरायकेला से चार दमकल बुलाये गये. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
सूझबूझ से बचा डीआरआइ पावर प्लांट
आग डीआरआइ पावर प्लांट तक पहुंच गयी थी. इस दौरान प्लांट के कर्मचारियों के साथ साथ स्थानीय लोग, पुलिस व दमकल कर्मियों ने किसी तरह इसे आगे फैलने से रोका. आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया. डीआरआइ पावर प्लांट में आग लगने की स्थिति में कंपनी को करोड़ों रुपये की क्षति होती. पास में ही कई बड़े-बड़े जनरेटर सेट थे.
सूखे घास के कारण तेजी से फैली आग
अभिजीत स्टील प्लांट 2014 से ही बंद पड़ा है. करीब सात सौ एकड़ में फैले इस प्लांट के चारों ओर सात-आठ फीट ऊंंचे घास व सूखे पौधे हैं. इसके कारण आग और तेजी से फैली.