12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्दीपोखर की नाबालिग छात्रा से जीजा समेत सात ने किया गैंगरेप

राजनगर :हल्दीपोखर (पूर्वी सिंहभूम) निवासी इंटर (कला) की नाबालिग छात्रा को बेहोश कर दूर के जीजा और छह लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. दरअसल छात्रा इंटर की परीक्षा देकर घर लौट रही थी. इसी दौरान दूर के जीजा ने घर पहुंचाने की बात कहकर अपनी कार में बैठा लिया. इस मामले में छात्रा ने शनिवार […]

राजनगर :हल्दीपोखर (पूर्वी सिंहभूम) निवासी इंटर (कला) की नाबालिग छात्रा को बेहोश कर दूर के जीजा और छह लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. दरअसल छात्रा इंटर की परीक्षा देकर घर लौट रही थी. इसी दौरान दूर के जीजा ने घर पहुंचाने की बात कहकर अपनी कार में बैठा लिया.

इस मामले में छात्रा ने शनिवार को राजनगर थाने में जमशेदपुर के डिमना रोड शंकोसाई स्थित हयातनगर निवासी आसिफ हुसैन और अन्य छह के खिलाफ कांड संख्या 13/19 भादवि की धारा 363, 376 (डी) , डी/34 के तहत व 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने छात्रा को मेडिकल जांच के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया कि वह छोटानागपुर काॅलेज में इंटर की छात्रा है. बीते छह मार्च को उसकी प्लस टू उच्च विद्यालय राजनगर में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा थी. वह अपनी सहेलियों के साथ आयी थी. परीक्षा खत्म होने के बाद वह बाहर निकली. वहां बाहर खड़े दूर का जीजा आसिफ हुसैन ने बुलाया.

उसने कहा चलो तुम्हें घर हल्दीपोखर छोड़ देंगे. मैं उसे पहले से जानती थी, इसलिए उसके साथ चली गयी. उसकी काले रंग की कार में बैठ गयी. कार में आसिफ हुसैन, ड्राइवर व नाकाबपोश महिला बैठी थी. कार में बैठते ही आसिफ ने रूमाल निकलकर मेरे नाक पर रख दिया. इससे मैं बेहोश हो गयी.

दूसरे दिन सुबह 10 बजे आया होश

दूसरे दिन (सात मार्च) की सुबह 10 बजे मुझे होश आया. इसके बाद मुझे प्रतीत हुआ कि मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. तब मोटरसाइकिल से एक पुरुष व एक महिला मुझे लेकर आदित्यपुर आये. एक ऑटो रिक्शा में बैठा दिया. उससे कहा इसे बिष्टुपुर में उतार देना. इस दौरान मेरे मामा का फोन आया. मैं उन्हें जगह के बारे में नहीं बता पा रही थी. ऑटो चालक को मेरे मामा ने बताया कि होंडा शो-रूम के पास उतार देना, मैं आ रहा हूं. वहां से मेरे मामा ने घर तक पहुंचा दिया.

रातभर परेशान रहे पीड़िता के परिजन

इधर पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी के घर नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की. उस रात को कोवाली थाना गया. उसका परीक्षा सेंटर राजनगर थाना में होने के कारण राजनगर थाना भेज दिया. रात को राजनगर थाना पहुंचा. इतने में चाईबासा नीचे टोला में होने की सूचना मिली. वहां से चाईबासा चला गया, लेकिन पता नहीं चला. दूसरे दिन टाटा में मिलने की सूचना मिली. मेरी बेटी ने आपबीती बतायी. इसके बाद मामला दर्ज करने आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें