Advertisement
खरसावां के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
शहीद स्थल से मिलती है जनहित में कार्य करने की प्रेरणा : अर्जुन खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने खरसावां शहीद स्थल के शहीद बेदी पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद बेदी पर पारंपरिक रूप से तेल भी डाला. श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री […]
शहीद स्थल से मिलती है जनहित में कार्य करने की प्रेरणा : अर्जुन
खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने खरसावां शहीद स्थल के शहीद बेदी पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद बेदी पर पारंपरिक रूप से तेल भी डाला. श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि खरसावां का शहीद स्थल अब प्रेरणा व शक्ति का स्थल बन गया है. लोग यहां अपने पूर्वजों को याद कर प्रेरणा लेने के लिए आते है. श्री मुंडा ने कहा कि शहीद स्थल जनहित में कार्य करने की प्रेरणा देती है. शहीदों की भावना के अनुरूप कार्य करना है.
उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए पूर्वजों ने अपने प्राण न्योछावर किये, उसे पूरा करना है. शहीद स्थल की पवित्रता बनी रहे, इसके अनुरूप कार्य करना है. लेकिन कुछ लोग शहीद स्थल पर भी राजनीति कर रहे हैं.
जबकि आज का दिन श्रद्धांजलि अर्पित कर हमारे पूर्वजों के सपनों को पूरा करने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है. पूर्व सीएम ने कहा कि जो लोग शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आते हैं, आने देना चाहिए. शहीद स्थल पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह स्थल श्रद्धा व आस्था का केंद्र है. श्रद्धांजलि देनेवालों में विधायक साधुचरण महतो, लक्ष्मण टुडू, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व विधायक मंगल सोय, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आशोका षाड़ंगी, प्रदीप सिंहदेव, बड़कुंवर गागराई, रानी हेंब्रम, मंजू बोदरा आदि शामिल थे.
शिबू सोरेन के साथ पहुंचे झामुमो के नेता, कांग्रेस ने निकाली रैली
खरसावां : शहीद दिवस पर झामुमो नेताओं शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह दुमका सांसद शिबू सोरेन, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, सरायकेला विधायक चंपई सोरेन, चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड, पूर्व विधायक सुखराम उरांव, मंगल सिंह बोबोंगा, बहादुर उरांव आदि ने शहीद बेदी में पुष्पचक्र चढ़ाया. इसके पश्चात पारंपरिक रूप से तेल डाला. कोल्हान के तीनों जिले से बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता श्रद्धांजलि देने के लिये पहुंचे थे.
प्रदीप बलमुचु ने कहा : पूर्वजों की कुर्बानी से लें सीख : शहीदों के सम्मान में युवा कांग्रेस की ओर से एकता रैली निकाली गयी. राजखरसावां चौक से खरसावां के शहीद स्थल तक पदयात्रा कर एकता रैली निकालते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शहीद स्थल तक पहुंचे. इसके बाद शहीद वेदी पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि देनेवालों में कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचु, जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा, बलभद्र महतो, सुदामा आदि शामिल थे.
मौके पर श्री बलमुचु ने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एकता एकता रैली निकाल कर समाज को एकजुटता देने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने संस्कृति, परंपरा और माटी के खातिर कुर्बानी दी, उनसे सीख लेकर कार्य करने जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement