27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों छात्रों का भविष्य अधर में

काशी साहू व सिंहभूम कॉलेज में पीजी और बीएससी की पढ़ाई बंद करने का कोल्हान विवि के आदेश के विरोध में उतरे विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और छात्र सगंठन, आदेश को छात्र विरोधी बताया चांडिल/सरायकेला : सरायकेला-खरसांवा जिले के दो कॉलेजों काशी साहू महाविद्यालय, सरायकेला और सिंहभूम कॉलेज चांडिल में एमए और बीएससी की पढ़ाई बंद […]

काशी साहू व सिंहभूम कॉलेज में पीजी और बीएससी की पढ़ाई बंद करने का

कोल्हान विवि के आदेश के विरोध में उतरे विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और छात्र सगंठन, आदेश को छात्र विरोधी बताया

चांडिल/सरायकेला : सरायकेला-खरसांवा जिले के दो कॉलेजों काशी साहू महाविद्यालय, सरायकेला और सिंहभूम कॉलेज चांडिल में एमए और बीएससी की पढ़ाई बंद करने के कोल्हान विवि के आदेश का मामला गरमाने लगा है. विवि के इस आदेश का कई राजनीतिक और सामजिक संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. विवि के इस आदेश से जिले के ऐसे हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है, जो उच्च शिक्षा के लिए पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं.

शुक्रवार को चांडिल में छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) ने प्रदर्शन कर छात्र हित में इस आदेश को वापस लेने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर इस मामले में शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. वहीं सरायकेला में भी छात्रों ने इस आदेश के विरोध में प्रदर्शन किया. छात्र इसी सत्र में कॉलेज में नामांकन शुरू करने की मांग कर रहे थे.

छात्रों ने कहा कि अगर इस मामले में शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की गयी , तो कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी. छात्र संगठन एनएसयूआइ ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा में पीजी और बीएससी की पढ़ाई एक साल के लिए स्थगित किये जाने के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही शेष पेज 15 पर

कहा कि अविलंब निर्णय नहीं लिया गया, तो आगे आंदोलन को तेज किया जायेगा. वहीं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने भी विवि के इस निर्णय का विरोध करते हुए छात्र हित में आदेश वापस लेने की मांग की. झारखंड छात्र मोरचा ने विवि के इस आदेश को छात्र विरोधी बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की. शुक्रवार को सांसद लक्ष्मण गिलुआ ने भी इस मामले को लेकर कोल्हान विवि के कुलपति से बात की और छात्रों के भविष्य को देखते हुए अविलंब निर्णय लेने को कहा.

छात्रों का भविष्य बिगड़ने नहीं देंगे : लक्ष्मण गिलुवा

चक्रधरपुर. सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि छात्रों का भविष्य बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. एमए व बीएससी की पढ़ाई फिर से शुरू हो, इसके लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों से मिलेगें. श्री गिलुवा ने शेष पेज 15 पर

कहा कि आगामी 17 जून को एक प्रतिनिधिमंडल वाइस चांसलर से मिल कर इस समस्या का समाधान निकलने का प्रयास करेगा. शिक्षक नहीं होने के कारण इस तरह की परेशानी हुई है. इस समस्या का हल निकाल लिया जायेगा. इस कॉलेज से कई छात्रों का भविष्य जुड़ा हुआ है. छात्रों का भविष्य किसी भी कीमत में बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति से वार्ता की गयी है. जल्द ही इस समस्या का हल हो जायेगा.

किसी के भविष्य के साथ न हो खिलवाड़ : अर्जुन मुंडा

खरसावां.पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला के सिंहभूम कॉलेज चांडिल व केएस कॉलेज सरायकेला में बीएससी व छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है. यह छात्रों के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि इसे किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जा सकता है. प्रभात खबर से बातचीत में मुंडा ने कहा कि बदलते समय में विश्वविद्यालय प्रबंधन को चाहिए कि और नये कोर्स शुरू करें और युवाओं को दक्ष बनायें, परंतु यहां उलटे एमए व बीएससी की पढ़ाई बंद की जा रही है. सरकार को भी इस पर चिंतन करना चाहिये. श्री मुंडा ने इस मामले में कुलाधिपति सह राज्यपाल से आवश्यक हस्तक्षेप करने की मांग की है. श्री मुंडा ने कहा कि फिलहाल वे दिल्ली में हैं. दिल्ली से लौटने के बाद इस पर विस्तृत जानकारी लेंगे और जिले के छात्र-छात्राओं व युवाओं की बेहतरी के लिए जो भी आवश्यक होगा, वे करेंगे.

कॉलेज में चालू होगा नामांकन : चंपई सोरेन

सरायकेला. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि काशी साहू महाविद्यालय में फिर से बीएससी व एमए में नामांकन चालू हो जायेगा. इसके लिए शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत शेष पेज 15 पर

कराया जायेगा और नामांकन चालू कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि काशी साहू महाविद्यालय व सिंहभूम कॉलेज चांडिल में आखिर क्यों इस सत्र के लिए नामांकन बंद कर दिया गया है, इसकी विस्तृत जानकारी कोल्हान विश्वविद्यालय के उपकुलपति से हासिल करेंगे. मंत्री श्री सोरेन ने कहा कि काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला जिला मुख्यालय का एक मात्र महाविद्यालय है. आर्थिक रूप से पिछड़े इस क्षेत्र के छात्र छात्राएं काशी साहू कॉलेज में ही उच्च शिक्षा हासिल करते हैं. क्षेत्र के छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए किसी भी हाल में नामांकन बंद होने नहीं दिया जायेगा और नामांकन चालू कराया जायेगा, ताकि यहां के गरीब छात्र छात्राएं जो उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वे उच्च शिक्षा हासिल कर सकें.मंत्री ने जल्द ही मामले पर शिक्षा मंत्री से मिल कर वास्तु स्थिति से अवगत कराने की बात कही.

कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज को 20 जून तक प्रस्ताव देने को कहा है, ताकि प्रस्ताव पर स्वीकृति लेकर मंजूरी के लिए राज्य मानव संसाधन विकास विभाग के पास भेज दिया जाये. इस संबंध में सांसद लक्ष्मण गिलुवा से भी बात हुई है, उन्हें भी यह जानकारी देते हुए, मानव संसाधन विकास विभाग से जल्द से जल्द मंजूरी दिलाने में सहयोग करने का भी अनुरोध किया है.

डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें