मझगांव : जहरीला सांप के डस लिये जाने से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के मित्र तथा मझगांव प्रखंड के अधिकारी पंचायत फेडरेशन की सचिव प्रतिमा पिंगुवा(19) की मौत हो गयी. प्रतिमा बुधवार की रात रेटेबासांग गांव स्थित अपने चाचा के घर में तीन सहेलियों के साथ जमीन पर सोयी हुई थी. रात लगभग दो बजे के करीब किसी जहरीले सांप ने उसे डस लिया था.
उसे सुबह मझगांव अस्पताल लाया गया लेकिन यहां कोई डॉक्टर अस्पताल नहीं था. कंपाउंडर द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगाकर उसे ओड़िशा रेफर कर दिया गया. ओड़िशा ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.