सरायकेला : जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से बिरसा मुंडा स्टेडियम में मंगलवार से एथलीटों का दो दिवसीय चयन ट्रायल शिविर शुरू हुआ. शिविर में एथलीटों के विभिन्न आयु वर्ग में स्पर्धा आयोजित कर चयन किया गया. चयनित एथलीट 31 अगस्त से दो सितंबर तक रांची के खेलगांव में 13वें झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे.
चयन ट्रायल में अंडर 20 बालक वर्ग में रमण कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह, आदित्य सिंह, मनीष विश्वकर्मा, आशीष कुमार प्रजापति, विजय सिंह बांद्रा, रोशन कुमार, आनंद कुमार दुबे व राहुल राज का चयन किया गया. अंडर 18 बालक वर्ग में सुमित पाल, लक्ष्मण शर्मा, राजीव हरिधर, मुकेश कुमार मुर्मू, सोनी तिवारी, कामाख्या सिंह व आदर्श पांडेय का चयन किया गया. अंडर 16 बालक वर्ग में संटू लाल सेट, विराट सिंह व शुभम मिश्रा का चयन किया गया
जबकि अंडर 14 बालक वर्ग में हर्ष मोहंती व अंजन कुमार एवं अंडर 14 बालिका वर्ग में काजल ठाकुर, मनीषा कुमारी यादव, बेबी महतो व संतोषी महतो का चयन किया गया. अंडर 16 बालिका वर्ग में प्रियंका महतो, सुनीता महतो, प्रियंका पात्रा, बबीता महतो, पूजा टुडू का चयन किया गया. अंडर-18 बालिका वर्ग में बसंती कुमारी व अंडर-20 बालिका वर्ग में श्यामली सिंह का चयन किया गया. चयन ट्रायल शिविर में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिकंदन महतो, टेक्निकल पदाधिकारी करमू मंडल, शंकर महतो, दिलीप कुमार गुप्ता, कुजरी गागराई, राजू महतो व लखींदर महतो समेत कई अन्य उपस्थित थे.