राजनगर : झारखंड जल साहिया संघ राजनगर प्रखंड इकाई की एक आवश्यक बैठक लकखी तांती की अध्यक्षता में सप्ताहिक हाट मैदान में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के संरक्षक विशु हेंब्रम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष मनी राम मंडल उपस्थित थे.
बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जल साहिया को प्रोत्साहन नहीं मानदेय दिया जाये. गरमी का दिन समाप्त होने की ओर है, चापाकल मरम्मत का फंड नहीं दिया गया है, उसे शीघ्र दिया जाये. चापाकल मरम्मत के लिये 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 हजार रुपये किया जाये. जल सहियाओं को चापाकल मरम्मत करते समय चोट लग जाती है, इनका बीमा होना चाहिए. तीन वर्ष में राजनगर प्रखंड में मात्र तीन गांवों को ही शौचालय निर्माण का फंड मिला है, बाकी गांवों में भी शौचालय निर्माण का फंड दिया जाये.
संघ ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है, कि यदि मानसून के पूर्व सरकार विचार नहीं करती है, तो राजभवन के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना देंगे. बैठक में मुख्य रूप से सुकमती महतो, राशमनी देवी, सोनिया मुमरू, चंचला सरदार, फुलमनी टुडू, रसोवती हेंब्रम, लुखी प्रधान, सरस्वती गोप, शीतला महतो, लक्ष्मी महतो, सोमवारी मार्डी, सविता हेंब्रम आदि उपस्थित थे.