सरायकेला : जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली व भाजपा नेता गणोश महाली ने सरायकेला प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से मिल कर जन समस्याओं से रूबरू हुए. उन्होंने प्रखंड के पांपडा, कोपे, रगरगी, पाठानमारा, हुड़ांगदा के अलावे अन्य गांव गये. जहां ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याओं की जानकारी हासिल की.
दौरे के क्रम में ग्रामीणों ने इन्हें लाल कार्ड, बीपीएल कार्ड, अंत्योदय कार्ड, पेयजल, सड़क, बिजली सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया. धोबाडीह व पांपडा गांव के ग्रामीणों ने पेयजल संकट होने की बात कही. जबकि पाठानमारा, रगरगी में ग्रामीणों ने लाल कार्ड व वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. जिस पर जिप अध्यक्ष महाली ने मामले पर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देकर समाधान करने का आश्वासन दिया. दौरे के क्रम में संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष श्रीमती महाली ने कहा कि जिला परिषद के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में पहले चरण में सड़क जैसी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
जब तक सड़क नहीं होगी बाकी विकास सही ढंग से नहीं हो सकेगा. उन्होंने कहा कि जिला परिषद की ओर से डीप बोरिंग योजनाएं भी शुरू की जायेंगी. डीप बोरिंग के जल को ग्रामीण पेयजल के साथ सिंचाई के रूप में भी उपयोग कर सकेंगे. मौके पर भाजपा नेता गणोश महाली ने भी ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर दुबराज पूर्ति के अलावे कई उपस्थित थे.