सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला
मनोहरपुर : मनोहरपुर के सामुदायिक केंद्र में ऑपरेशन के नाम पर घूस लेने का मामला प्रकाश में आया है. आनंदपुर प्रखंड के जीरो किलोमीटर निवासी 45 वर्षीय रामू दास ने सरकारी डॉक्टर पर घूस लेने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि हर्निया के ऑपरेशन के लिये सरकारी अस्पताल में तीन हजार रुपये देने पड़े.
जबकि उससे दस हजार रुपये की मांग की गयी थी. रामू ने मौके पर अपने पास मौजूद तीन हजार रुपये चिकित्सकों को देकर अपना ऑपरेशन करा लिया. बाकी सात हजार रुपये के भुगतान करने के डर से वह रात में अस्पताल से भाग गया. घटना 19 मई की है. वह सोमवार को ऑपरेशन का टांका कटाने के लिए अस्पताल पहुंचा था.
इस बार वह स्थानीय लोगों को लेकर आया था, ताकि उससे सात हजार रुपये नहीं मांगा जाये. अस्पताल में आधा घंटा इंतजार कराने के बाद रामू का टांका काटा गया. रामू के मुताबिक 19 मई को शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक हर्निया का ऑपरेशन डॉ विजय जॉन तोपनो ने किया. डॉक्टर के साथ नर्स दयामनी भेंगरा, फॉर्मासिस्ट अरुण पाल मौजूद थे. ऑपरेशन के बाद वह उसी रात अस्पताल से भाग गया और आनंदपुर में से दवा ली.