कार्य में तेजी लाकर लक्ष्य पूरा कर उपलब्धि हासिल करने को कहा
Advertisement
सौभाग्य योजना की धीमी गति पर डीसी ने जतायी नाराजगी
कार्य में तेजी लाकर लक्ष्य पूरा कर उपलब्धि हासिल करने को कहा जीवन सुरक्षा, जीवन ज्योति बीमा में पूर्ण आच्छादन का दिया निर्देश पीएम आवास में भी अधिकाधिक लोगों को लाभ दिलाने को कहा सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को जिले में आदिवासी जन उत्थान अभियान के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा […]
जीवन सुरक्षा, जीवन ज्योति बीमा में पूर्ण आच्छादन का दिया निर्देश
पीएम आवास में भी अधिकाधिक लोगों को लाभ दिलाने को कहा
सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को जिले में आदिवासी जन उत्थान अभियान के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में उन्होंने बिजली विभाग की ओर से सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीणों को दिये जा रहे नि:शुल्क कनेक्शन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी तथा कार्य में तेजी लाकर चिह्नित गांवों में जल्द विद्युत कनेक्शन देने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने जीवन सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा में शत प्रतिशत लाभुकों को आच्छादित करने का एलडीएम को निर्देश दिया.
एलडीएम ने बैठक में बताया कि एक सप्ताह में सभी वंचित लाभुकों को जीवन सुरक्षा एवं जीवन ज्योति योजना के तहत आच्छादित कर दिया जायेगा. उज्ज्वला योजना के तहत 67 गांवों के चयनित लाभुकों को गैस एवं चूल्हा वितरित करने की एजेंसियों को हिदायत देते हुए शत-प्रतिशत लाभुकों को गैस चूल्हे वितरित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने डीडीसी एवं डीआरडीए को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों की योजनाओं को स्वीकृति दिलाने का भी निर्देश दिया.
बैठक में डीसी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर आदिवासी जन उत्थान योजना की समीक्षा की जाएगी. मौके पर डीडीसी एस के दुधानी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनूप किशोर शरण, डीअराडीए निदेशक अनीता सहाय, डीएसओ बालकिशोर महतो, सीएस डॉ प्रियरंजन, विद्युत विभाग के इइ वीरेंद्र किस्कू, पीएचइडी के दीपक कुमार महतो के अलावा कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement