महिलाओं ने पूरे गांव में घूम-घूम कर शराब के खिलाफ चलाया जागरुकता अभियान
Advertisement
गांव में शराब बनाने व पीने वालों पर होगी कार्रवाई
महिलाओं ने पूरे गांव में घूम-घूम कर शराब के खिलाफ चलाया जागरुकता अभियान खरसावां : खरसावां प्रखंड के हरिभंजा पंचायत के मांदरुसाही गांव में गुरुवार को 11 महिला समितियों ने बैठक कर गांव में नशा मुक्ति का अभियान चलाया. महिलाओं ने बैठक कर निर्णय लिया कि गांव को पूरी तरह से शराब व नशा मुक्त […]
खरसावां : खरसावां प्रखंड के हरिभंजा पंचायत के मांदरुसाही गांव में गुरुवार को 11 महिला समितियों ने बैठक कर गांव में नशा मुक्ति का अभियान चलाया. महिलाओं ने बैठक कर निर्णय लिया कि गांव को पूरी तरह से शराब व नशा मुक्त बनाया जायेगा. गांव में शराब बनाने, बेचने या पीने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. गांव में किसी को शराब बनाते, बेचते या पीते पाये जाने पर सीधे पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. महिला समितियों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को भी दी है. बैठक के बाद महिलाओं ने पूरे गांव में घूम-घूम कर शराब के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया. सभी घरेलू समस्या व झगड़ा की वजह शराब को बताते हुए महिलाओं ने गांव के लोगों से अपील की कि वे शराब से दूर रहें. शराब पर खर्च होने वाली राशि का उपयोग बच्चों के शिक्षा पर करने की अपील की गयी.
साथ ही गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई करने, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व शौचालयों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी. इस अवसर पर मां सरस्वती आजीविका महिला समिति, मां दामदिरी महिला समिति, शिव गुरु आजीविका महिला समिति, मार्शल आजीविका महिला समिति, मां वैष्णो देवी महिला समिति, संतोषी महिला समिति, साईंराम महिला समिति, मां गौरी आजीविका महिला समिति, मां तारिणी महिला समिति, मां मनसा महिला समिति व मां लक्ष्मी महिला समिति से जुड़ी महिलाएं शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement