17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरेनियम रिकवरी प्लांट जल्द होगा शुरू

मुसाबनी : बानालोपा के समीप बंद यूसिल के यूरेनियम रिकवरी प्लांट फिर से चालू करने की कवायद शुरू की जा रही है. रिकवरी प्लांट की क्षतिग्रस्त चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है. सोमवार को मेढ़िया के मुखिया राजेश किस्कू, रांगामाटिया के ग्र्राम प्रधान कान्हु बास्के ने चहारदीवारी निर्माण कार्य में बाहरी मजदूर लगाये जाने […]

मुसाबनी : बानालोपा के समीप बंद यूसिल के यूरेनियम रिकवरी प्लांट फिर से चालू करने की कवायद शुरू की जा रही है. रिकवरी प्लांट की क्षतिग्रस्त चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है. सोमवार को मेढ़िया के मुखिया राजेश किस्कू, रांगामाटिया के ग्र्राम प्रधान कान्हु बास्के ने चहारदीवारी निर्माण कार्य में बाहरी मजदूर लगाये जाने की सूचना पर जांच की. इस क्रम में बानालोपा के ग्राम प्रधान कान्हु हेंब्रम भी उपस्थित थे. मुंशी जादू बास्के ने कहा कि दीवार मरम्मत कार्य में बानालोपा, जामशोल तथा रांगामाटिया के मजदूरों को लगाया गया है. कोई बाहरी नहीं है. मुखिया राजेश किस्कू ने दीवार मरम्मत कार्य में लगे मजदूरों को काम जारी रखने की बात कही. ग्राम प्रधान ने कहा यूरेनियम रिकवरी प्लांट फिर से चालू हो तो रोजगार मिलेगा.

झारखंड को पर्यावरण संरक्षण में नंबर वन बनायें ग्रामीण : विधायक
ग्रामीणों के बीच प्रचार-प्रसार नहीं किया प्रशासन ने : महापात्र
भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र ने बताया कि वन महोत्सव सह बृहत पौधारोपण में प्रशासन ने केवल कागजी खानापूर्ति की है. कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार गांवों में नहीं किया गया है. ग्रामीणों से अधिक संख्या वन कर्मियों और पदाधिकारियों की उपस्थिति थी. इस स्थिति में जनता पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कैसे होगी. ग्रामीणों को जानकारी नहीं मिलेगी तो मुख्यमंत्री जन वन योजना के लाभ से वंचित होंगे. विभाग अपना लक्ष्य प्राप्ति नहीं कर सकेगा. वन क्षेत्र पदाधिकारी चाकुलिया राज नारायण शर्मा ने बताया कि प्रचार-प्रसार किया गया था. ग्रामीण विद्यालयों के बच्चों की भीड़ जुटी थी. कार्यक्रम शुरू होने में विलंब हुआ. इंतजार करने के बाद ग्रामीण वापस चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें