30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचाई के हाई स्कूलों में शिक्षकों की कमी से आयी शिक्षा में गिरावट

पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिख जतायी चिंता एक दर्जन हाई स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने का किया आग्रह शिक्षा के गिरते स्तर से जनजातीय प्रखंड के लोगों में आक्रोश : मुंडा खरसावां : कुचाई प्रखंड के लगभग एक दर्जन हाई स्कूलों में शिक्षकों की कमी की वजह से […]

पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिख जतायी चिंता

एक दर्जन हाई स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने का किया आग्रह
शिक्षा के गिरते स्तर से जनजातीय प्रखंड के लोगों में आक्रोश : मुंडा
खरसावां : कुचाई प्रखंड के लगभग एक दर्जन हाई स्कूलों में शिक्षकों की कमी की वजह से शिक्षा में गिरावट आयी है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव को पत्र लिख कर चिंता जतायी है. कहा है कि गालूडीह, कुचाई, दलभंगा, अरुवां, कुचाई, गोपीडीह, सियाडीह, सिगिदा, तिलोपोदा, मेरंमजंगा आदि हाई स्कूलों में शिक्षकों की कमी से इस जनजातीय प्रखंड में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने इस समस्या को उनके समक्ष रखा है. श्री मुंडा ने व्यक्तिगत अभिरुचि लेकर कुचाई में शिक्षकों की कमी दूर करने का शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है.
कई स्कूलों में शिक्षक ही नहीं हैं. पूर्व सीएम ने पत्र में लिखा है कि एक दर्जन से अधिक स्कूलों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गयी है. एक या दो शिक्षकों के भरोसे शैक्षणिक कार्य किये जा रहे हैं. जबकि कुछ स्कूलाें में तो शिक्षक ही नहीं हैं. कई स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना ही नहीं हुई है. श्री मुंडा ने पत्र में कहा है कि वर्ष 2018 के मैट्रिक रिजल्ट से भी स्पष्ट होता है कि इन स्कूलों में पठन-पाठन एवं शिक्षा का स्तर बदतर स्थिति में है.
पूर्व सीएम ने जारी किया ब्योरा
स्कूल स्वीकृत कार्यरत
गालूडीह उवि, कुचाई 10 01
राजकीय कृत प्लस टू उवि 10 02
राज्य संपोषित उवि दलभंगा 10 01
उत्क्रमित उवि अरुवां 11 03
प्रोजेक्ट बालिका उवि 08 01
उत्क्रमित उवि गोपीडीह 11 04
उत्क्रमित उवि सियाडीह 11 01
तीन विद्यालयों में शिक्षक नहीं
उत्क्रमित उवि सीगीदा, तिलोपोदा व मेरामजंगा में एक भी शिक्षक की पदस्थापना नहीं है. इन स्कूलों में मीडिल स्कूल के शिक्षक पढ़ा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें