सरायकेला : सामुदायिक भवन में गुरुवार को जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष शकुंतला महाली की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि कुपोषण की सूची तैयार की जा रही है. जबकि छह माह से पांच साल तक के बच्चों को आयरन की गोली दी जा रही है. पशुपानल विभाग ने बताया कि कृषि सह बकरी, सूकर व कुकुट पालन योजना के तहत जिले में चयनित लाभुकों पर उपायुक्त स्तर से अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है. महिला स्वावलंबन योजना के लिए तैयार लाभुकों की सूची के अनुसार परिसंपत्ति वितरण के लिए जेएसएलडीएस को राशि उपलब्ध कर दी गयी है. आपूर्ति विभाग द्वारा बताया गया कि केरोसिन का मूल्य अगर अधिक लिया गया है,
तो डीबीटी के माध्यम से वापस किया जायेगा. कृषि विभाग ने बताया कि 50 फीसदी अनुदान पर धान बीज वितरण किया गया है. डीएसइ ने बताया कि 1308 विद्यालयों में विद्युतीकरण के लिए राशि भेज दी गयी है, जिसमें 1290 विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है. बैठक में आदित्यपुर नगर निगम के महापौर विनोद श्रीवास्तव, सरायकेला नगर पंचायत की अध्यक्षा मीनाक्षी पट्टनायक, उप विकास आयुक्त सुरेश कुमार दुदानी, जिला परिषद के उपाध्यक्ष अशोक साव, कार्यपालक पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो, जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र, डॉ जुझार माझी सहित कई पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.