सरायकेला : विपक्षी दलों ने गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा लागू किये जा रहे भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के विरोध में सरायकेला प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया तथा बीडीओ को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा. धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह झामुमो नेता मनोज चौधरी उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक को जन विरोधी बताया.
इसे आदिवासी – मूलवासियों की जमीन छीनने की साजिश बताते हुए बिना शर्त रद्द या वापस किये जाने की मांग की. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरायकेला प्रखंड सचिव दीपक कुमार माझी ने कहा कि 25 जून को जिला मुख्यालय सरायकेला में झामुमो सहित महा गठबंधन के द्वारा महा धरना-प्रर्दशन किया जाएगा. उन्होंने इसकी तैयारी जोर-शोर से करने को कहा. मौके पर सुधीर महतो, शंम्भु आचार्य, झाविमो जिलाध्यक्ष शंभू मंडल, भोला महंती, शहजाद खान, दानिश खान, नरेंद्र महतो, अजीत टुडू, सोना देवगम, अयूब खान, सुमित कुमार, प्रदीप कुमार उपस्थित थे.