27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में नहीं मिले एक भी चिकित्सक

खरसावां : जिला के उपायुक्त हंशराज सिंह ने शाम सात बजे खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के कई खामियां मिली.उपायुक्त ने उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया तथा डय़ूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों की परेड कराया. निरीक्षण के दौरान एक भी चिकित्सक डय़ूटी पर नहीं मिले. इस पर उपायुक्त ने कड़ा रुप […]

खरसावां : जिला के उपायुक्त हंशराज सिंह ने शाम सात बजे खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के कई खामियां मिली.उपायुक्त ने उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया तथा डय़ूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों की परेड कराया. निरीक्षण के दौरान एक भी चिकित्सक डय़ूटी पर नहीं मिले.

इस पर उपायुक्त ने कड़ा रुप अपनाते हुए विभागीय कार्रवाई का संकेत दिया. उपायुक्त को बताया गया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता केरकेट्टा छुट्टी पर है. जांच किया गया तो पता चला कि डॉ संगीता ने छुट्टी के लिये आवेदन किया है, परंतु उनकी छुट्टी स्वीकृत नहीं हुई है. मौके पर बीपीओ आतिश कुमार अनुपस्थित पाये गये. निरीक्षण के समय अस्पताल में डॉ खेलाराम माझी का डय़ूटी था, परंतु बताया गया कि विभागीय प्रशिक्षण लेने के लिये वे बाहर गये हुए है. इस कारण डॉ खेलाराम वे डय़ूटी पर नहीं है. निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों ने बताया कि सभी चिकित्सक खरसावां से बाहर रहते है तथा डय़ूटी के दौरान ही अस्पताल आते है.

मौके पर डीसी ने लेवर रुप, मरीज वार्ड का भी निरीक्षण किया. अस्पताल के ओपीडी पर संतोष व्यक्त किया. अस्पताल परिसर में फैली गंदगी पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य सेवाओं के बेहतरी के लिये नियमित रुप से निरीक्षण करेंगे. उपायुक्त हंशराज सिंह ने चिकित्सक समेत जिला के तमाम सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को कार्यक्षेत्र में रहने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने देहरीडीह में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य का भी स्थल निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद विभागीय अभियंताओं को जल्द से जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ विद्यालय भवन का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम, जिला योजना पदाधिकारी सुरेश राय भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें