कुचाई के बदानी जंगल में मुठभेड़, दो जवान शहीद
बुधवार से चल रहा था सर्च ऑपरेशन गुरुवार सुबह 5 बजे हुई सीधी मुठभेड़
एसपी के साथ ढाई सौ जवान जंगल में मौजूद, चला रहे सर्च ऑपरेशन
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना व खूंटी जिले के अड़की थाना की सीमा पर स्थित बदानी के घने जंगलों में गुरुवार सुबह पुलिस व नक्सलियों के विवेक दस्ते के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गये. शहीदों में कोबरा बटालियन के जवान उत्पल रावा (मेघालय निवासी) तथा कुचाई थाना में पदस्थ झारखंड पुलिस के एएसआइ बनुआ उरांव (लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड निवासी) शामिल हैं. बताया जाता है कि पिछले साल कोल्हान जंगल में आया कुख्यात नक्सली विवेक अपने दस्ते के साथ बोकारो के झुमरा पहाड़ की ओर जा रहा था, इसी दौरान यह मुठभेड़ हुई जो करीब दो घंटे चली.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय सरायकेला से करीब 70 किमी दूर कुचाई थाना क्षेत्र के गिलुआ, पुनीसीर व अड़की प्रखंड के बदानी क्षेत्र के घनों जंगलों में बुधवार से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. गुरुवार को अहले सुबह करीब पांच बजे फोर्स व नक्सलियों में सीधी मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं. इसमें नक्सलियों की गोली लगने से कोबरा बटालियन के जवान उत्पल रावा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि झारखंड पुलिस के एएसआइ बनुआ उरांव गंभीर रूप से घायल हो गये. शहीद के पार्थिव शरीर तथा घायल एएसआइ को अड़की के बदानी में बनाये गये बेस कैंप तक पहुंचाया गया. वहां पहले से मौजूद हेल्थ टीम ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद दिन के करीब 11.40 बजे खूंटी के बढ़ानी बेस कैंप से चॉपर के जरिये शहीद जवान के पार्थिव शरीर तथा घायल एएसआइ को रांची भेजा गया. बाद में एएसआइ ने दम तोड़ दिया.
शहीदों में एक कोबरा का जवान
एक झारखंड पुलिस का एएसआइ
उत्पल रावा
पता: मेंदी पत्थर बाजेंगा बोबा थोड़िका पारा (मेघालय).
हम बदला लेंगे : डीजीपी
कायरतापूर्ण कार्रवाई में नक्सलियों ने हमारे दो जवानों को शहीद किया है. इसका बदला लिया जायेगा. झारखंड पुलिस की लगातार कार्रवाई से हतोत्साहित होकर नक्सलियों ने हमला किया है. लेकिन झारखंड पुलिस के जवान डरने वाले नहीं है.
डीके पांडेय, डीजीपी, झारखंड