सरायकेला : थाना अंतर्गत राजबांध में राजेश शेख के घर में घुस कर फुल पैंट में रखे 5,250 रुपये व मोबाइल चोरी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें शेख रियाजुल, पिता मो तालिब एवं शुभम कालिंदी, पिता सतीश कलांदी कांड्रा निवासी शामिल हैं.
दोनों को जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि शेख रियाजुल चोरों का सरगना था. वह कांड्रा समेत दूसरे जगहों से चोरों को बुला कर चोरी की घटना को अंजाम देता था. सरायकेला में मोबाइल चोरी समेत अन्य छोटी-बड़ी चोरी वही कराता था. रियाजुल की गिरफ्तारी से चोरी की घटना पर अंकुश लगेगी.