खरसावां : खरसावां, आमदा व कुचाई में इन दिनों बिजली की आपूर्ति काफी दयनीय है. उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या से परेशान है. खरसावां, आमदा व कुचाई क्षेत्र में क्षमता से अधिक का लोड है. खरसावां, आमदा व कुचाई के गांवों में बिजली आपूर्ति के पावर सब ग्रिड को फिलहाल तीन से चार मेगा वाट मिजली मिल रही है, जबकि नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति के लिये 14 मेगा वाट बिजली की आवश्यकता है.
दूसरी ओर राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत खरसावां व कुचाई प्रखंड के कई अन्य गांवों का भी विद्युतिकरण किया जाना है. ऐसे में पावर सब ग्रिड पर और अधिक भार बढ़ेगा. अगर अधिक बिजली की आपूर्ति नहीं होती है, तो उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से ओर जूझना पड़ सकता है. खरसावां कुचाई क्षेत्र में एक ही लाइन मैन के सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है. यहां एक ही सरकारी मिस्त्री बहाल की गयी है.
राजखरसावां ग्रिड से बुरूडीह होते हुए खरसावां फिर कुचाई तक बिजली की आपूर्ति में लंबी दूरी होने के कारण प्राय: फॉल्ट की समस्या बनी रहती है. बादल चमकने या फिर आंधी आने से यहां प्राय: फॉल्ट हो जाता है. ऐसे में काफी मशक्कत के बाद ही बिजली की आपूर्ति हो पाती है. क्षेत्र में सुचारु रूप से बिजली की आपूर्ति के लिए विभाग की ओर से कई निजी मिस्त्रियों को दैनिक मानदेय पर रखा गया है, परंतु ये मिट्टी उपभोक्ताओं से पैसा लिये बगैर कोई काम नहीं करते. बिजली के तार काफी पुराने हो गये है. हल्की आंधी तूफान में टूट कर गिर जाते है.
बिजली तार गिरने से सात गांवों में अंधेरा
कृष्णापुर व गोपालपुर के बीच बिजली तार टूट कर गिर जाने के कारण खरसावां प्रखंड के सात गांवों में पिछले तीन दिनों से अंधेरा छाया हुआ है. प्रखंड के गोपालपुर, कृष्णापुर, उधड़िया, गुटूसाही, गोलमायसाही, डंगलटांड और राजाबासा में तीन दिनों से बिजली गुल है. इस कारण लोगों में लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. ग्रामीणों ने कहा मंगलवार को तेज गति से आ रही हाइवा ट्रक (सं. जेएच5क्वू/1461) के चपेट में आ कर बिजली का तार टूट कर गिर गया. बिजली तार गिरने के कारण गांव में बिजली आपूर्ति ठप है.
एक माह पूर्व भी गांव में बिजली की तार एक डंपर के चपेट में आकर गिर गया था. उस वक्त भी बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी. गांव के लोगों ने भारी वाहनों से गांव में आवागमन के दौरान सावधानी बरने को कहा है. साथ ही बिजली विभाग से बिजली तार को पुन: खींच कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.