रिटायर्ड कर्मियों को सेवानिवृत्ति लाभ नहीं देने का मामला
Advertisement
डीसी ने डीइअो का वेतन रोका
रिटायर्ड कर्मियों को सेवानिवृत्ति लाभ नहीं देने का मामला सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन के आदेशों को नहीं मानने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल का वेतन अगले आदेश तक लिए रोक दिया गया. डीइअो पर उक्त कार्रवाई डीसी ने की है. उन्होंने डीइओ का अगले आदेश तक के लिए वेतन बंद करने का निर्देश […]
सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन के आदेशों को नहीं मानने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल का वेतन अगले आदेश तक लिए रोक दिया गया. डीइअो पर उक्त कार्रवाई डीसी ने की है. उन्होंने डीइओ का अगले आदेश तक के लिए वेतन बंद करने का निर्देश जारी किया है. ज्ञात हो कि डीसी द्वारा डीइओ को 26 मई को पत्र जारी करते हुए वित्तीय वर्ष 17-18 में सेवानिवृत्त कर्मचारियों व शिक्षकों की सूची संबंधित प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन पत्र जारी होने के दो दिनों बाद तक डीइओ द्वारा रिपोर्ट जमा नहीं की गयी. इसके बाद डीसी ने 30 मई को पुन:
डीइओ को पत्र जारी करते हुए सेवानिवृत्ति प्रतिवेदन सूची निश्चित रूप से चार मई के शाम पांच बजे तक जमा करने का निर्देश दिया. इसके बावजूद डीइओ द्वारा आदेशों की अवहेलना करते हुए कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के उप सचिव द्वारा जारी पत्र के आलोक में डीसी द्वारा 30 मई को आवासन संबंधित बिंदुओं पर 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है, जो अब तक नहीं दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement